PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात कर खुलकर की बातचीत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र ब्रुनेई का दौरा पूरा करने के बाद सिंगापुर की यात्रा पर हैं। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ ‘‘रणनीतिक साझेदारी को गहरा’’ करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं। इस दोरान सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से मुलाकात की है। आधिकारिक यात्रा के तहत पीएम मोदी सिंगापुर में दो दिन रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर सहमति बन सकती है।
सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा था, “मैं सिंगापुर के साथ, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।” नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाया 1000 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप