पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, कहा- फाइनेंशियल कनेक्टिविटी में जुड़ेगा एक नया अध्याय
नई दिल्ली । नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। देउबा ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के पीएम ने संयुक्त रूप से नेपाल में RuPay लॉन्च किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि नेपाल में RuPay कार्ड की शुरुआत हमारी फाइनेंशियल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं। अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नेपाल से बिजली आयात करने के कई और प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। नेपाल इंटरनेशनल सोलर अलाएंस का सदस्य बन गया है। इससे हमारे क्षेत्र में sustainable, affordable और clean energy को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा, देउबा जी भारत के पुराने मित्र हैं। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी भारत की 5वीं यात्रा हैं। उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि हमारा ज्वाइंट विजन स्टेटमेंट ऑन पॉवर को-ऑपरेशन भविष्य में सहयोग का ब्लूप्रिंट साबित होगा। हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज़ गति से आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया। यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमने भारतीय कंपनियों द्वारा नेपाल के हाइड्रोपावर डेवलेपमेंट योजनाओं में और अधिक भागीदारी के विषय पर भी सहमति व्यक्त की। यह खुशी का विषय है कि नेपाल अपनी सरप्लस पावर भारत को निर्यात कर रहा है। इसका नेपाल की आर्थिक प्रगति में अच्छा योगदान रहेगा।