छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33 हजार 700 करोड़ के विकास की सौगात, कहा हमने ही बनाया है, हम ही सवारेंगे

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विद्युत, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों का ‘जय जोहार’ के साथ अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु राम के ननिहाल वालों को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता कर्मा पर डाक टिकट जारी होने की लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व राम नवमी पर समाप्त होगा। रामनामी समाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा शरीर राम नाम के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को सौगात देने का अवसर मिला है। करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।

PM at the laying foundation stone, inauguration and dedication to the nation various projects at Bilaspur, in Chhattisgarh on March 30, 2025.

तीन लाख परिवारों हुआ गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान राज्य के तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश कराया। पीएम ने प्रतिकात्मक रूप से तीन हितग्राहियों को घर की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है। लेकिन जब किसी को आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। तीन लाभार्थियों से मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी। इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है।

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार के पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुमा दिया था, तब हमने गारंटी दी थी यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णु देव की सरकार की पहली कैबिनेट ने 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया था। आज उसमें तीन लाख घर बनकर तैयार हैं। इनमें से अनेक घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है, उनके लिए यह कितना बड़ा उपहार हम समझ सकते हैं।

PM at the laying foundation stone, inauguration and dedication to the nation various projects at Bilaspur, in Chhattisgarh on March 30, 2025.

मोदी गारंटी को तेजी से किया जा रहा है पूरा

नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह से आपने आशीर्वाद दिया है, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं। आपने देखा होगा कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटी पूरा कर रही है। धान किसानों को दो साल का बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर खरीदी हुई है। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षा करा रही है।

कांग्नेस ने घोटाला किया, लेकिन हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा किछत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। यह वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के तौर पर मना रही है। हमारा संकल्प है हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था, क्योंकि विकास का कार्य नहीं हो रहा था। और जो काम होते भी थे, उसमें कांग्रेस वाले घोटाले करते थे। कांग्रेस को कभी भी आपकी चिंता नहीं रही। आपके जीवन की, आपके सुविधाओं की, आपके बच्चों की चिंता हमने की। हमने विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले गए।

Gathering at the laying foundation stone, inauguration and dedication to the nation various projects at Bilaspur, in Chhattisgarh on March 30, 2025. PM addressing on the occasion.

जिसको कोई नहीं पूछता, उसे मोदी पूजता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। देश में जहां-जहां अभाव रहा, जो-जो क्षेत्र विकास से पीछे रहे, वहां-वहां नक्सलवाद फलता-फूलता रहा। लेकिन जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई, उसने क्या किया। उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। गरीब आदिवासियों की चिंता की, 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना चलाई। सस्ती दवा की चिंता की, 80 प्रतिशत तक छूट देने वाले पीएम जन औषधि केंद्र खोले। जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, उन्हीं लोगों ने आदिवासी समाज को भुला दिया। इसलिए मैं कहता हूं कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थाई शांति का नया दौर

प्रधानमंत्री मोदी ने डबल इंजन सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ में तेजी से स्थिति बदलने का जिक्र करते हुए कहा कि सुकमा जिले के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलता है, तो नया विश्वास जगता है। कई साल बाद दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य केंद्र शुरू होता है तो नया विश्वास जगता है। ऐसे ही प्रयासों के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थाई शांति का नया दौर नजर आ रहा है। दिसंबर में ‘मन की बात’ में बस्तर ओलंपिक की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से बस्तर ओलंपिक में जिस प्रकार से हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया वह छत्तीसगढ़ में आ रहे बदलावों का परिणाम है।

विद्या समीक्षा केंद्र, देश में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा कदम

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ नई शिक्षा नीति को शानदार तरीके से लागू कर रहा है। देशभर में 12 हजार से अधिक आधुनिक पीएम श्री स्कूल शुरू हो चुके हैं। जिनमें से करीब साढे तीन सौ स्कूल छत्तीसगढ़ में है। यह पीएम श्री स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए आदर्श बनेंगे। इससे राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था का स्तर उठेगा। छत्तीसगढ़ में दर्जनों एकलव्य मॉडल स्कूल काम कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में अनेक स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं। आज छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत हुई। यह भी देश में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा कदम है। इससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर और अच्छा होगा।

रमन सिंह ने विकास की जो नीव रखी उसे आगे बढ़ा रहें है

बीते वर्षों में मेरे मित्र रमन सिंह ने जो मजबूत नींव रखी थी, उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है। आने वाले 25 साल वर्षों में हमें इस नींव पर विकास की भव्य इमारत बनाना है। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है, छत्तीसगढ़ सपनों से भरपूर है, छत्तीसगढ़ सामर्थ्य से भरपूर है। 25 साल बाद जब हम छत्तीसगढ़ की स्थापना का 50 वर्ष मनाएं, तो छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में हो, इस लक्ष्य को हम पाकर ही रहेंगे। आपको फिर विश्वास दिलाउंगा, यहां विकास का लाभ छत्तीसगढ़ के हर परिवार तक पहुंचे, इसके लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close