कांकेर। जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बोड़ागांव और सेमर गांव में नक्सलियों(Maoists) की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। यहां गांव के बीच से गुजर रही पगडंडी पर छिपाकर लगाए गए 3 आईईडी (IED bombs) को सुरक्षाबलों (security forces) ने बरामद (recovered) कर डिफ्यूज (diffuse) कर दिया।
कैसे पता चला:
मंगलवार को सुबह सुरक्षाबलों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। उसी दौरान बम स्क्वाड की टीम ने कुछ इशारा किया। संकेत मिलते ही टीम रुक गई। उस वक्त ये लोग बोड़ागांव और सेमरगांव की पगडंडी से गुजर रहे थे। संकेत मिलते ही जवानों ने सुरक्षित दूरी पर जाकर पोजीशन ले ली। उसके बाद बम एक्सपर्ट ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर लगाए गए तीन बम बरामद किए। ये तीनों ही आईईडी बम थे। इसके बाद इनको निर्जन स्थान में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया। इससे एक बार फिर से नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई।
बड़े इलाके में बिछी है बारूद:
नक्सलियों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ के एक बड़े इलाके में इन लोगों ने बारूद बिछा रखी है। जब तब इनमें होने वाले विस्फोटों में निर्दोष लोगों की जान जाती है। न जाने कितने ही लोग इनकी चपेट में आकर जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो जाते हैं।