निकाय चुनाव को लेकर पीएल पुनिया का बयान, जिसका प्रतिनिधित्व बेहतर होगा उसे ही मिलेगा मौका, पिछले चुनाव की तरह इस बार भी होगी जीत…
रायपुर- नगरीय निकाय चुनावी बैठक को लेकर रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने कहा हर चुनाव चैलेंजिग होते है। ऐसा कैंडिडेट जिसका प्रतिनिधित्व बेहतर हो उसे ही चुना जाएगा। पिछले चुनाव में बेहतर नतीजे आए। इस बार भी वही होगा। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है।
जनता भी इससे प्रभावित होगी। बैठक में प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नाम तय किए जा सकते हैं।
वहीं कवर्धा मुद्दे पर पीएल पुनिया ने कहा सरकार ने इस मुद्दे को अच्छी तरह से संभाला है. भूपेश सरकार ने ऐसा कोई मौका नहीं दिया कि बीजेपी इस मुद्दे का दुरूपयोग कर सके. भाजपा शुरू ही इस तरह के मुद्दों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करती है.
वहीं इलेक्ट्रिसिटी एमेडमेंट बिल को लेकर केंद्र सरकार पर पीएल पुनिया निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की मांग है कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को आगे ना बढ़ाए लेकिन केंद्र सरकार की आदत हो गई है, कि वे हर विवादित मामले को आगे बढ़ाने की कोशिश करते है बाद में वे जनादेश और जनता के सामने मार खाते हैं.