
रायपुर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर राजीव भवन पहुँचे। इस दौरान पीएल पुनिया ने प्रेस से चर्चा करते हुए कार्यसमिति की बैठक और चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की. उन्होंने जिला, जनपद व बूथों को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की लगातार मीटिंग कर चुनावी समीकरण तैयार करने की बात कही.
वही उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई को लेकर अब बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कांग्रेस की है. जंहा लोगों कर बीच पहुँचकर इस पर चर्चा की जाएगी.आगे उन्होंने कहा कि चुनावी समीकरण पर लगातार बैठक आयोजित कर निकाय चुनाव व आगामी विधानसभा पर तैयारी की जाएगी
इस कार्यक्रम में संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम अध्यक्ष और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.