पाकिस्तानी भीड़ ने भारतीय समझकर अपने ही पायलट को पीट-पीट कर मार डाला
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में एयर स्ट्राइक करने घुसे पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन को पाक अधिकृत कश्मीर में भीड़ ने भारतीय पायलट समझकर मार डाला। पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिरा दिया था। इस फाइटर जेट को पाकिस्तान पायलट शहाजुद्दीन उड़ा रहे थे।
आपको बताते जाए कि अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट ने बताया कि एफ-16 फाइटर जेट क्रैश होने के बाद पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट के माध्यम बाहर निकल गए थे। पैराशूट के माध्यम से वह पीओके के नौशेरा सेक्टर में पहुंच गए, वहां पहुंचने के बाद लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझकर पीट-पीटकर मार डाला। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय फाइटर जेट भी क्रैश हुआ और पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पीओके में गिरे थे।
पीओके में गिरने के बाद लोगों ने भारतीय पायलट पर भी हमला कर दिया था। इससे उन्हें चोटें आईं थी। इसके बाद में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था। जब लोगों को पता चला कि विंग कमांडर शहाजुद्दीन पाकिस्तानी है तबतक बहुत देर हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।लेकिन जब तक विंग कमांडर की मौत हो चुकी थी।