
राजस्थान। जोधपुर में हुए एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे, एक महिला और एक युवक शामिल है। हादसे में 2 बच्चियां घायल हो गई। एक बच्ची को जोधपुर रेफर किया गया है। घटना फलोदी से बीकानेर जा रहे नेशनल हाईवे पर दोपहर 3 बजे की है।
जानकारी के अनुसार विश्नोई परिवार के रिश्तेदार के यहां शादी है। जिसकी तैयारियों और खरीदारी के लिए सभी फलोदी आए थे। फलोदी में खरीददारी करने के बाद सभी वापस अपने गांव जांबा लौट रहे थे। शहर से निकल कर पिकअप 2 किलोमीटर आगे ही पहुंची थी कि बीकानेर से आ रहे टैंकर ने पेट्रोल पंप के पास पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर के आगे के व्हील निकल कर बाहर आ गए। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हादसे में पिकअप ड्राइवर पर्वत पुत्र जियाराम, उर्मिला (38) पत्नी हरीराम, विकास (20) पुत्र सुभाष, प्रवीण (12) पुत्र ओमप्रकाश और रविना (12) पुत्री ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अर्पिता (15) पुत्री हरीराम विश्नोई और ईसानी (12) पुत्र श्याम लाल को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अर्पिता को जोधपुर रेफर कर दिया गया, वहीं ईसानी को मामूली चोट आने पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।