रायपुर। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों में वृद्धि हो रही है. इसका खासा असर आम जनता के जेब में पड़ रहा है. बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. बीते 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 दिन बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर से बढ़ गईं. इस बार भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9.20 रुपये का इजाफा हो चुका है. कीमत बढ़ने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो पेट्रोल 110 रुपए पार हो गया और डीजल की कीमतें भी 102 रुपए पार हो गई।