
रायपुर। देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों में वृद्धि हो रही है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम 74 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 75 से 85 पैसे तक बढ़े हैं. बीते 15 दिनों में 13 बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कुल बढ़ोतरी की जा चुकी है
बुधवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 111.11 रुपए और डीजल 102.86 तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत है।