नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की दामों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बार भी पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. ये लगातार पांचवां दिन है, जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. यह बढ़ी हुई कीमतें 26 मार्च, शनिवार की सुबह से लागू होंगी. शनिवार को दिल्ली में 98. 61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89. 87 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
पिछले पांच दिनों में लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते पेट्रोल और डीजल 3.20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने 22 मार्च और 23 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 24 मार्च राहत का दिन रहा क्योंकि तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए, लेकिन 25 और 26 मार्च के लिए फिर से बढ़ोतरी हुई.
वहीं महंगाई को लेकर लगातार देश की विपक्ष पार्टियों द्वारा कहा जा रहा था की जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होंगे वैसे ही महंगाई आसमान छुएगी। इलेक्शन के ख़त्म होते ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.