बड़ी खबर
पेपरफ्राई के को-फाउंडर अम्बरीश मूर्ति का निधन, लेह में पड़ा दिल का दौरा

नई दिल्ली। ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अम्बरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। 51 वर्षीय अम्बरीश निधन के समय लेह में थे। मूर्ति ने 2011 में अपने दोस्त के साथ मिलकर पेपरफ्राई की स्थापना की थी।
अम्बरीश के मित्र आशीष शाह ने X पर लिखा, “मैं पूरी तरह टूट चुका हूं, मेरा दोस्त, मेंटर, भाई, सोलमैट अम्बरीश मूर्ति अब नहीं रहे। कल रात (7 अगस्त) कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें…”