सीएम साय के पहले जनदर्शन में समस्या लेकर पहुंचे लोग:अनुचित कब्जा से लेकर खराब फसल तक की शिकायत; कर्मचारियों ने कहा- हमें नियमित करिए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज (27 जून) से जनदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। सीएम हाउस में आयोजित जनदर्शन में प्रदेश भर से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया। साय को नागरिकों ने उनकी पोट्रेट भी भेंट की।
जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं। लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुलझाने की कोशिश की है। पहले भी मुख्यमंत्री के रूप में रमन सिंह लोगों से जनदर्शन में मिलते थे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को टोकन दिया जाएगा। आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
किसानों ने फसल खराब होने पर की मुआवजे की मांग
जनदर्शन कार्यक्रम में किसानों ने फसल नष्ट होने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। सीएम साय ने किसानों से कहा कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह लोगों ने अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा, बीमारी के इलाज को लेकर भी मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा।
जनदर्शन कार्यक्रम में जीएनएम प्रशिक्षण पाने वाले नर्सिंग प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी तरह बीएड प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों और बस्तर संभाग से आए शिक्षकों ने भी उनसे भेंट की। महाविद्यालय के गेस्ट लेक्चरर्स के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी तरह छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन, अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी ज्ञापन दिया।
दिव्यांग बच्चे को दुलारा, उसकी समस्या सुनी
जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांगजन से भी की भेंट। उन्होंने एक दिव्यांग बच्ची को दुलारा और उसकी समस्या जानी। सीएम ने उसके परिजनों से भी बात की। कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखीं।
सभी विभागों के अफसर रहे मौजूद
जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोग पहुंचे। वे मुख्यमंत्री को अलग-अलग विभागों से जुड़ी अपनी समस्याएं बता रहे थे। इसलिए उन विभागों से जुड़े अफसर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। लोगों की समस्याओं और शिकायतों के हिसाब से उसी समय मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
खुदाई के दौरान मिली 600 ईसा पूर्व पुरानी मानव बस्ती…