छत्तीसगढ़
धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल योजना से लोगों को मिल रहा लाभ, सरकार की यह योजना साबित हुई वरदान..
रायपुर- छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा अपने राज्य के लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां उपल्बध करवाने के उद्देश्य से श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण में 84 दुकानों का शुभारंभ मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा किया गया था।
जिसके अंतर्गत बस्तर जिले के जगदलपुर शहरी क्षेत्र में दो एवं बस्तर पंचायत में एक दवाई की दुकान खोला गया है।धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को दवाईयों की प्रिटं रेट पर लगभग 65 प्रतिशत की छूट पर दवाईयां उपल्बध करवाया जा रहा है यानि कि 311रूपयों की दवाई मात्र 130 रूपये में लोगों को उपल्बध हो रही हैं।इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 प्रकार की सर्जिकल उत्पाद उपभोक्ताओं को 65 प्रतिशत रिहायती दर पर उपलब्ध हो रहे हैं।
धन्वंतरी मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगीं। शासन की इस महत्ती योजना के अंतर्गत जगदलपुर में इस मेडिकल का लाभ सभी को मिल रहा है परन्तु गरीब तबके एवं स्लम क्षेत्र के लोगों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।