जांजगीर-चांपा में पटवारी से गाली-गलौच कर मारपीट, व्यापारियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज
जांजगीर-चांपा। जिले के चंद्रपुर ब्लॉक में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निकले पटवारी उमेश पटेल के साथ कुछ व्यापारियों ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी। पीड़ित पटवारी ने करीब 20 व्यापारियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोविड-19 को लेकर व्यापारियों को हिदायत देने निकले थे, तभी अचानक कुछ व्यापारियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। लगभग 20 से अधिक व्यापारियों ने जबरन कार से बाहर खींचने का प्रयास किया। इसके बाद मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए, इससे कंधे में अंदरूनी चोटें आई है।
मामले की सूचना पर नायब तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार मौके पर पहुंची, जहां उनके साथ भी व्यापारियों ने हुज्जतबाजी की है। नायब तहसीलदार ने भीड़ से पटवारी को बाहर निकाला. इसके बाद व्यापारी आवश्यक वस्तु वाले मेडिकल दुकानों को भी जबरन बंद कराया, जिसके बाद प्रशासन ने खुलवाया है। पीड़ित पटवारी ने चंद्रपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।