रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम ने पटवारी चयन परीक्षा आयोजित की थी, जिसके मॉडल आंसर आज जारी कर दिए गए हैं। व्यापम ने शुक्रवार को मॉडल आंसर जारी किया है। वहीं इस मॉडल आंसर पर दावा-आपत्ति 18 मई तक की जा सकती है।
बता दें कि व्यापम ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत 301 पटवारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे। पटवारी की परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसके बाद 13 मई को इसके मॉडल आंसर जारी कर दिए है। वहीं दावा-आपत्ति 18 मई तक किया जा सकता है।
दावा-आपत्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में व्यापमं के ऑफिस में जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा डाक या व्यापमं के पोर्टल में ऑनलाइन आपत्ति व्यक्त की जा सकती है। उम्मीदवार व्यापमं द्वारा जारी मॉडल आंसर व्यापम की अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।