20 हजार नगदी लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत …
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहाँ रायगढ़ जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी।वही डील तय होने पर आज ग्रामीण से 20 हजार नगदी लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने उस पटवारी को पकड़ा है। दरअसल, प्रार्थी जगलाल चावले, जो रायगढ़ का निवासी है, जिसके द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके परिवार के द्वारा ग्राम छाल स्थित कृषि योग्य शासकीय भूमि के एक हिस्से पर काफी समय से खेती की जा रही है जिसका कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए हल्का पटवारी छाल हरिशंकर राठिया द्वारा रिश्वत के रूप में 35000 रुपए की मांग की गई है, जिसमें से 5000 रूपये उसके द्वारा ले लिया गया है एवं निवेदन करने पर आरोपी शेष राशि में से 20000 रूपये लेने पर सहमत हुआ। वहीं एसीबी बिलासपुर के अधिकारी पौरुष कुर्रे ने कहा कि पटवारी को कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक में किन किन मुद्दों पर बनी बात?