अब लोगों को पासपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा। अब 11 दिनों में ही पासपोर्ट हासिल किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि सामान्य परिस्थितियों में लोगों को पासपोर्ट11 दिनों में, जबकि तत्काल श्रेणी में एक ही दिन में मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदकों के पुलिस वेरीफिकेशन के लिए 731 पुलिस जिलों में एक मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया गया है, जिससे प्रक्रिया में देरी और सत्यापन में भ्रष्टाचार से निजात मिल रही है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, देशभर में 36 पासपोर्ट कार्यालयों के अलावा 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों और 412 पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र हैं।