
नेपाल। एक यात्री विमान के लापता होने की खबर सामने आई है। जिससे बड़े हादसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस विमान के उड़ान भरने के महज एक घंटे बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC ) से संपर्क टूट गया। जिसके बाद इस विमान का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। विमान का नाम तारा एयर बताया जा रहा है, जो कि नेपाल से पोखरा से जोमसोम के लिए जा रही थी। अबतक मिली जानकारी के अनुसार इस विमान में चालक दल, 4 भारतीयों और 3 जापानी नागरिकों समेत कुल 22 यात्री सवार हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी। इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था। लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से संपर्क नहीं हो पाया है। ये ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट है।
पोखरा हवाई अड्डे के प्रमुख बिक्रम राज गौतम ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान टावर के संपर्क से बाहर चला गया है। एक अधिकारी के मुताबिक ये विमान एक बार धौलागिरी हिमालय से लौट आया और उसके बाद से संपर्क में नहीं आया। फ्लाइट की तलाशी के लिए एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है।
तारा एयर (Tara Air) के मुताबिक विमान में चालक दल समेत कुल 22 यात्री सवार हैं। इनमें से 13 नेपाली(Nepali), 4 भारतीय और दो जापानी नागरिक हैं। क्रू मेंबर्स में विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा शामिल हैं। तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने पुष्टि की है कि विमान लापता हो गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।