संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा छग शासन द्वारिकाधीश यादव ने शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा के छात्राओं को किया साइकिल वितरित

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल वितरण एवम संकुल केंद्र कसेकेरा के नव पदोन्नत प्रधान पाठकों के सम्मान समारोह में संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक खल्लारी विधानसभा द्वारकाधीश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा के बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत कुल 28 छात्राओ को साइकिल वितरित किया।संकुल केंद्र कसेकेरा के नव पदोन्नत प्रधानपाठक अर्चना चन्द्राकर, पवन कुंजाम,खेमू प्रसाद दीवान,प्रमोद चन्द्राकर ,सनत साहू,खगेश्वर राजपूत एवम गीता महानंद को सम्मानित किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक द्वारिकाधीश यादव ने विद्यार्थियों को अच्छी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही।उन्होंने 75.23 लाख से लागत से बनने वाली हाई स्कूल भवन कसेकेरा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान ग्रामीण के अध्यक्ष संतोष पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य कल्पना सतोष यादव , सरपंच ग्राम पंचायत कसेकेरा ईश्वरी दीवान सहकारी समिति कसेकेरा अध्यक्ष एवम एस एम डी सी अध्यक्ष संतोष यादव विराजमान थे।
जनता जनार्दन के मनोरंजन के लिए संतोष यादव के द्वारा “माही के मया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में कांग्रेस जन गणेश शर्मा,रूपेश गोयल,बड़ा खान, उमेश जैन,बुढान ठाकुर ,कांति तिवारी,ओंकार ठाकुर,अंजोर सिंह ठाकुर,प्रदीप यादव ,सुरेंद्र यादव,मेघनाथ यादव,ब्रह्मा ठाकुर,परस ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में जनता जनार्दन शिक्षक-शिक्षिकाएं एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
*संकुल केंद्र कसेकेरा के समन्वयक मनीष अवसरिया ने विधानसभा खल्लारी के अंतर्गत हुए शिक्षा विभाग के कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी ,आभार प्रदर्शन संतोष यादव एवम संचालन वरिष्ठ व्याख्याता लोकू चन्द्राकर के द्वारा किया गया।
संकुल केंद्र कसेकेरा के प्रेमिन दीवान,राहुल ध्रुव,जितेन्द्र कुमार साहू,कामाक्षी चन्द्राकर,लक्ष्मी साहू,पंकज ठाकुर,दामिनी हरपाल,लीलेश्वर टेकाम ,,विजय जगत,संजय अग्रवाल,अजय भतपहरी,फलेश साहू,दिलबन्धु चेलक,योगेश साहू,भोजराम साहू,तोषराम साहू,त्रिवेणी कुमार बाघ,रजनी दीवान,संजय सेन,महादेव देवांगन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।