
रायपुर/हिमांशु पटेल-– राजधानी रायपुर में बढती अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब सक्त कार्रवाई कर रही है. SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार रात शहर का पुलिस विभाग अमला सड़क पर उतरा. जहां राजधानी रायपुर में गुंडा बदमाशों का सफाया करने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी हर गली, हर कस्बे में घूम रहे थे. इतना ही नही इस दौरान अपराधियों को ख़ोज-खोजकर निकाला गया. बता दें रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों और अड्डे बाजों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है.
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों पर नकेल कसने जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमे करीब 500 पुलिसकर्मी शामिल हुए. इस दौरान गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, अड्डेबाजों सहित अपराधों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया.
आपको बता दें, चेकिंग के दौरान घूम-घूम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने वालों सहित चाकू लेकर घुमने वालों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान के दौरान कुल 168 लोगों को अरेस्ट किया गया. जिसमें 148 लोगों को प्रतिबंधात्मक धाराओं में 16 लोगों को आर्म्स एक्ट में २ को आबकारी और १-१ व्यक्ति को NDPS तथा जुआ एक्ट में गिरफ़्तार किया गया है.
अभियान के तहत थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज, सिविल लाईन, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, खम्हारडीह, पुरानी बस्ती, डी.डी.नगर, न्यू राजेन्द्र नगर, टिकरापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर, आमानाका, कबीर नगर, गुढ़ियारी, उरला, खमतराई, धरसींवा, मंदिर हसौद, मुजगहन, अभनपुर एवं विधानसभा द्वारा कांपा पंचवटी, नहरपारा, रजबंधा मैदान सहित अलग – अलग स्थानों में हाथ में तलवार एवं चाकू लेकर लहराते लोगों पर कार्रवाई की गई है.