कमालुद्दीन अंसारी/ कोरिया। जिले के वन मंडल मनेंद्रगढ अंतर्गत वन परिक्षेत्र जनकपुर के लरकोड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 1335 में एक हाथी के आने की सुचना मिलने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही एक महिला शौच के लिए जंगल गई हुई थी तभी हाथी को अपने पास आता देख पास के नाला में कूद कर अपनी जान बचाई। हाथी की सूचना मिलते ही वन अमला सतत निगरानी कर रहा है और किसी को भी जंगल ना जाने की समझाइए दी जा रही है।
कलावती ने अपनी आप बीती में बताया की वह घर से बाहर शौच के लिये गई थी। मेरे घर में शौचालय नहीं बना है। जंगल मे ही हाथी मेरे सामने आ गया। अगर मैं घर की तरफ भागती तो हाथी मुझ पर हमला कर देता। मेरे पास कोई चारा नही था तो मैं जान बचाने के लिये पास में बह रहे नाले में कूद गई और पेड़ की जड़ के नीचे छुप गई। हाथी जब घने जंगलों की तरह चला गया तब मैंने घर आकर सबको जानकारी दी।
रामशरण बैगा फायर वाचर ने बताया कि हाथी के विषय में हमको बड़का डोल से फोन आया था की हाथी बड़का डोल में आ गये हैं। हमारे कक्ष क्रमांक 1335 में हाथी विचरण की सूचना मिलते ही तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच गया है। विभाग द्वारा हाथी की सतत निगरानी की जा रही है। सरपंच को हाथी आने की जानकारी दी गई है और कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर गांव वालों को जंगल नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है।