रायपुर- कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तुल पकड़ लिया है. वहीं, अब तमाम राजनेता इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.जिसमे कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं। अब तक इस विवाद पर ऋचा चड्डा, जावेद अख्तर जैसे कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ कंगना रणौत ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना रणौत देश में चल रहे हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं उनकी यही छवि फैन को बहुत भाती है. अभिनेत्री ‘पंगा गर्ल’ ने हिजाब पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जो लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट में बदलते हुए ईरान की झलक दो तस्वीरों के जरिए दिखाई गई है। पहली तस्वीर में साल 1997 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में दिख रही हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान..
इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कंगना रणौत ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। कंगना रणौत ने लिखा, ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ..खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।’
गौरतलब है कि, मामला कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज का है, जहां पर जनवरी महीने में कुछ छात्राएं जब हिजाब पहनकर कॉलेज आईं, तो उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसी वजह से एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए हिजाब पहनकर कक्षा में जाने की अनुमति मांगी।