रायपुर- छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव संघ ने आज शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर अपनी नियमितीकरण को लेकर सरकार को पुनः स्मरण कराया है.सचिव संघ के अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि अगर हमारी नियमितीकरण की मांग पूर्ण नही होटी है तो अन्य विभागों के कार्य बंद कर मात्र पंचायत विभाग के ही कार्य किया जाएगा..देखे यह रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन के महती योजनाओं नरवा,गरवा, घुरवा बारी जैसे कार्यो को सवारने की अहम जिम्मेदारी पंचायत सचिव के ऊपर होता है. लेकिन यही पंचायत सचिव अब तक शासकीय नही है और न ही इनके पद को लेकर किसी तरह का निर्णय लिया गया है.
इनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रांत में विगत 26 वर्षों से 10568 पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अति महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देते हैं.
यह की वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 में ग्रामीण जन की सुरक्षा हेतु कोविड से संबंधित सभी प्रकार के कार्य कोविड टेस्ट, कोविड टीकाकरण इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. पंचायत सचिव के मेहनत के परिणाम है कि पूरे छत्तीसगढ़ में टीकाकरण कार्य 100% लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर है.