गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र में बीती देर रात फिर पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया। इसके बाद बीएसएफ ने उस पर फायरिंग की और ड्रोन से ग्रेनेड से भरा एक पैकेट गिर गया। इस पैकेट में 11 ग्रेनेड मिला है। माना जा रहा है कि ड्रोन क्षेत्र में ही कहीं गिर गया है और उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये ग्रेनेड सीमावर्तीय दोरांगला एरिया के गांव सलाच के पास मिले हैं।
पुलिस को सर्च ऑपरेशन दौरान खेतों में से ये ग्रेनेड मिले हैं। एक दिन पहले भी इस क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन दिखा था और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर भगा दिया था। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पूरे इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भारत-पाक सीमा बीओपी चकरी थाना दोरांगला के क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन पर बीएसएफ द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान गांव सलाच के खेतों में ड्रोन से फेंके गए एक पैकेट सहित लकड़ी बरामद की गई। पैकेट खोलने पर 11 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। इन्हें थाना दोरांगला की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।