T20 WC Final : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है। पाकिस्तान ने विशाल स्कोर नहीं बनाया था इसके बावजूद मैच काफी रोमांचक रही। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला। लेकिन आखिर में मैच इंग्लैंड ने एक ओवर पहले ही यह जीत लिया।
बता दें टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार साल 2010 में इंग्लैंड टीम ने ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं साल 2019 में इंग्लैंड ने 50 ओवरों के विश्व कप का ट्रॉफी अपने नाम किया था। अब इंग्लैंड की टीम भी वेस्टइंडीज के बराबर दो बार टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
How England won the #T20WorldCup 🏆
From early stutters to Melbourne celebrations. Every game of England’s rollercoaster campaign 👇https://t.co/benaAgwRb7
— ICC (@ICC) November 13, 2022
फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड ने 45 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए बेन स्टोक्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। स्टोक्स ने नाबाद 49 गेंदों पर 52 रन बनाए। इससे पहले जोस बटलर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 17 गेंदों पर 26 रन बनाए थे।
बेन स्टोक्स की मुश्किल वक्त पर टीम के लिए 49 गेंदों पर 52 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 की बादशाह बन गई है। साल 2010 के बाद इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड ने एक ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर लिया।