दर्दनाक सड़क हादसा : गेहूं समेट रहे लोगों को आयशर ने रौंदा, बाप-बेटे सहित 4 की मौत

मध्यप्रदेश। धार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार देर रात भेरूचौकी गांव में उंडेली फाटा पर आयशर चालक ने सड़क पर गेहूं समेट रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची सरदारपुर पुलिस ने शवों को अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर सोमवार रात करीब 12.15 बजे धार निवासी मुन्ना लाल लौधा (47) गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगे तो मुन्नालाल ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर बेटे लवकुश को फोन कर बताया। लवकुश कुछ मजदूरों को लेकर पहुंचा और सभी सड़क से गेहूं समेटने लगे, तभी तेज रफ्तार आयशर ने मुन्नालाल लौधा, लवकुश (28), नवदीप चौहान (29) और अर्जुन सिंह (26) को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चारों की मौत हो गई है। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।