big breakingक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइलहादसाहेल्थ

दर्दनाक सड़क हादसा,सिर धड से हीं हो गया अलग, हादसे का वीडियो आया सामने..!

Painful road accident, beheaded itself has separated, video of the accident came out ..!  

हिमांशु/ राजधानी रायपुर में आए दिन सड़क हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और ज्यादातर सभी घटनाओं में वाहन तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने के बाद ही घटना का शिकार हुए है..

 

जिस तरह राजधानी के कमल विहार की सड़के सुनसान होने के चलते दो पहिया हो या चार पहिया फर्राटेदार तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते है वहीं कल एक दर्दनाक सडक हादसा जिसमे मौके पर हीं एक कि मौत दो घायल हो गए…

देखें हादसे का cctv…

दोपहिया सवार इतनी तेज रफ्तार में था की गाड़ी अनियंत्रित हुई और सीधे डिवाइडर में जा टकराई घटना इतना हृदय विदारक था जब मौके पर स्थानीय लोग घटना के दौड़ते हुए पहुंचे तब देखा कि बाइक सवार युवति का सिर धड से अलग हो चुका था,हादसे में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हुए… मृतक की पहचान आलिया खान 18 वर्ष बुशरा खान 17 वर्ष, आलिया खान 14 वर्ष टिकरापारा निवासी के रूप में हुई.. घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार की है.

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close