
नई दिल्ली। दिल्ली में किराने की एक दुकान के डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर ‘‘अश्लील” विज्ञापन दिखने का मामले सामने आया है। जिसमें देह व्यापार के लिए सीधा-सीधा आफर दिया जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दुकान का विज्ञापन साझा करने वाले ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘ शर्मनाक !
स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि स्पा में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस का डर भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह के अनैतिक कार्य बंद होने चाहिए।
यह विज्ञापन पश्चिम विहार स्थित एक दुकान का था। इसके बाद दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत की कि उसके एलईडी बोर्ड को हैक कर लिया गया है और उसके बाद ही ‘स्पा’ से संबंधित यह विज्ञापन इस पर चलने लगा।
इस वीडियो पर आउटर डीसीपी का कहना है कि पश्चिम विहार से इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो स्पा का नहीं बल्कि एक किराना स्टोर का है। इसमें कोई अवैध गतिविधि नहीं है जैसा कि आरोप लगाया गया है। दुकान के एलईडी बोर्ड में अश्लील संदेश दिखाने वाली हैकिंग की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पश्चिम विहार वेस्ट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 292(2) (ए) (अश्लील सामग्रेी बेचने), 292(2) (डी) (अश्लील सामग्री का विज्ञापन) और 294 (अश्लील गतिविधियां) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।