सड़क हादसा: 5 घंटों में तीन सड़क हादसे, 2 लोगों की मौत…

रायपुर- पेंड्रा से कोरबा और मरवाही जाने वाले मुख्यमार्ग में पांच घंटों के भीतर हुये तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं दो युवक घायल है. सभी हादसों में बड़े हाईवा ट्रेलर्स की मोटरसायकल से टक्कर हुई।
यहां कोरबा मरवाही मार्ग में पथर्रा गांव के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गयी दूसरे की हालत गंभीर है वहीं दूसरे हादसे में कोटमी के सेखवा के पास मोटरसायकल सवार को ट्रेलर ने ठोकर मार दी.
जिससे मोटरसायकल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीसरा हादसा अड़भार के पास हुआ. जहां रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराजाने के कारण मोटरसायकल सवार युवक को गंभीर चोटें आयी है।
इस रोड में कोयला परिवहन कार्य में लगे ट्रेलर्स के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं और तेजरफतार लापरवाह कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर्स को लेकर अब लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.इसके पहले दस दिन पूर्व भी तीन घंटों में हुयी दो हादसों में दो की मौत हो चुकी है….