पान के पत्ते पर कत्था, चूना लगाकर बना दिया ‘पान बर्गर’, वीडियो देख लोग बोले- इसको खाना है या थूकना?
सोशल मीडिया में आज कल कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। इनमें से कुछ इतने अतरंगी होते हैं कि लोग हैरान हो जाते है। अब मार्केट में ऐसा बर्गर आया है जिसे देखकर लोगों ने सिर पीट लिया है। किसी ने ‘पान बर्गर’ बनाकर इसे भी बेचना शुरू कर दिया है। इस बर्गर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो 15 सेकंड का है जिसमें देख सकते हैं कि पान के पत्ते के उपर मीठी सौंफ, चॉकलेट, बर्फी, बादाम, कत्था, चूना, मीठी चटनी आदि लगाई जा रही है। इतना ही नहीं, बनाने वाला पान के पत्ते पर सबकुछ सजाने के बाद उस पर क्रीम डालता है और फिर बर्गर वाले बन के बीच में उस पान को दबा देता है। इस अजीबोगरीब बर्गर को देख लोग भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Just when we thought we have seen it all 😕
Paan Burger. pic.twitter.com/ndI4dPx5cY
— Azhar Jafri Videowala (@zhr_jafri) April 26, 2023