
रायगढ़ । जिले के कोसीर थाना ( kosir police station) क्षेत्र के लेंध्रा के आश्रित गांव प्रधानपुर में शनिवार की शाम को बाप (Father) धनाऊ निराला ने अपने ही लाल धर्मानंद निराला की गैंती ( ganti) से मारकर हत्या ( murder) कर दी। अपने ही लाल की लाश आंगन में पड़ी थी और धनाऊ निराला ने गांव के कोटवार हेमप्रसाद महंत को इसकी सूचना दी। हेमप्रसाद ने बिना देरी किए मामले की सूचना थाना कोसीर को दी। वहां से पहुंची पुलिस की टीम ने धनाऊ निराला को गिरफ्तार कर लिया। शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम ( post mortem) के लिए भेज दिया।
क्या था पूरा मामला:
हत्या के आरोपी धनाऊ निराला उम्र 60 वर्ष ने गांव के कोटवार हेमप्रसाद महंत को बताया कि मेरा लड़का धर्मानन्द निराला उम्र 28 वर्ष नशे की हालत में घर आया और उसकी माँ के साथ लाठी से मारपीट किया। इसके बाद उसने धनाऊ निराला को भी लाठी से जान से मारने की कोशिश किया। धनाऊ निराला ने लाठी हाथ से रोक लिया । जब उसे लगा कि बेटा उसे जान से मार देगा तो उसने घर में रखी गैंती निकली और उसके सिर पर दे मारा । गैंती का पासा सीधा धर्मानंद के सिर पर लगा और वो मौके पर दम तोड़ दिया। उसकी लाश आंगन में छोड़कर धनाऊ निराला कोटवार हेम प्रसाद महंत को ये सूचना दी।
कोटवार ने कोसीर थाने को दी जानकारी:
कोटवार और जगत राम बघेल कोसीर थाना पहुंचकर सारी घटना की जानकारी देकर अवगत कराये । कोटवार की रिपोर्ट पर कोसीर थाने में मामला दर्ज किया गया । पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई ।पूरी घटना की तस्दीक की गई और सुबह धर्मानन्द निराला की लाश की पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ भेज दिया गया । वहीं आरोपी धनाऊ निराला उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार कर कोसीर थाना लाया गया । घटना की पूछताछ किया गया और आरोपी धनाऊ निराला पर मामला दर्ज कर धारा 302 भादंवि का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सारंगढ जेल भेज दिया गया ।