
रायपुर। माहेश्वरी समाज के समाजसेवी संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से छत्तीसगढ़ में माहेश्वरी समाज मे घोर आक्रोश व्याप्त है, उक्त जानकारी देते हुए पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के समाजसेवी एवं गरीबो के मसीहा संजय बियाणी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई। घटना के 4 दिन बाद भी हत्यारो की गिरफ़्तारी नही होने से पूरे छत्तीसगढ़ के माहेश्वरी बंधुओ में घोर आक्रोश व्याप्त है।
राजकुमार राठी ने कहा कि हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश महामंत्री सुरेश मुंदडा,संयुक्त मंत्री प्रकाश माहेश्वरी, सहमंत्री सूरजप्रकाश राठी, जिला अध्यक्ष अजय सारड़ा, माहेश्वरी सभा रायपुर के अध्यक्ष संपत काबरा, महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी,माहेश्वरी सभा गुढ़ियारी के अध्यक्ष बसंत राठी की अगुवाही में नवरतन माहेश्वरी, पवन मोहता, सुरेश मोहता, राजेश तापड़िया, विजय केला, जीवनलाल लड्ढा, आलोक बागड़ी, प्रफुल्ल बूब, शशिकांत डागा,संदीप मर्दा, प्रसन्ना गट्टानी, हरीश बजाज, जयंत गट्टानी, जयकिशन मोहता, राजेन्द्र सोमानी, जगदीश चांडक, बागरेश चांडक, पवन करनानी सहित अनेक माहेश्वरी बंधुओ ने राष्ट्रपति के नाम से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर हत्यारो को शीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि आने वाले समय मे कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले 10 बार विचार करे।
राजकुमार राठी ने कहा है कि 72 घंटो के भीतर हत्यारो की गिरफ्तारी नही होने पर माहेश्वरी समाज द्वारा राजस्थान समाज के साथ संयुक्त रूप मरीन ड्राइव पर कैंडल मार्च निकालकर विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी।