NATIONAL: कोरोना वायरस के बाद देश में अब एक नए वायरस की एंट्री हो गई है। Tomato Flu नाम के इस बीमारी की चपेट में 5 साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे हैं। सभी मामले केरल के कोल्लम जिले (Kollam district) से आए हैं जिसमे अब तक कुल 82 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हो गए हैं।
क्या है Tomato Flu?
यह एक प्रकार का वायरल इंफेक्शन बताया जा रहा है। इस बीमारी के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है इसका शिकार सिर्फ छोटे बच्चे ही आ रहे हैं। इस बुखार को टोमैटो नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इसमें टमाटर के आकार के बड़े-बड़े, लाल और गोल चकतें दिखाई दे रहे हैं।
टोमैटो फीवर के लक्षण
जिन बच्चों को य फीवर हो रहा है, उनमें लाल रंग के दाने, चकते, छाले, डिहाइड्रेशन, खुजली, तेज बुखार, दर्द जैसे कॉमन लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
बच्चों को तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द, सूजन और बार बार प्यास लगना
डिहाइड्रेशन की वजह से बच्चों का मुंह सूख जा रहा है
कई मरीजों ने बताया कि रैश पर उभरे दानों में से कीड़े भी निकल रहे हैं।
टोमैटो फीवर से बचाव
बच्चों में लक्षण दिखने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यही नहीं इस इंफेक्शन होने पर उबले हुए पानी को ठंडा करके ही पिलाएं वो भी ज्यादा मात्रा में। रैश या दानों को खुजलाए नहीं। मरीज की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। इन लोगों को हल्के गर्म पानी से ही नहलाएं। स्वस्थ बच्चों को बीमार मरीज से दूर रखें ताकि उनको इंफेक्शन न हो।