रायपुर। कोरोना वॉयरस को लेकर एक्शन में आई सरकार ने स्वास्थ्य महकमे (Health Department,) में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दो ओएसडी ( OSD) की नियुक्ति की गई है। वहीं कोरोना वायरस से जुड़े संबंधित मामलों को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कौन कहां से किधर
महानदी भवन (Mahanadi Bhavan) से जारी आदेश के मुताबिक चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के उप सचिव डी राहुल वेंकट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारी वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
इधर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थ उप सचिव दीपक अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन केवल कोरोना वायरस (COVID 19) से संबंधित कार्य देखेंगे।
पहला मरीज सामने आते ही सरकार अलर्ट
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना पाजीटिव मरीज का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद सरकार ने सभी जरूरी उपायों पर काम करना शुरू कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी कार्यालयों और शालाओं को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
मंत्रियों से नहीं कर सकेंगे मुलाकात
31 मार्च तक किसी भी मंत्री से कोई मुलाकात नहीं होगी। इसको लेकर तमाम मीटिंग्स कैंसिल कर दी गई हैं। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बताया कि उन्होंने अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।