231वीं वाहिनी केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को सामान का वितरण
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गीदम, दंतेवाड़ा द्वारा शनिवार के दिन ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान, कृषि कार्य से संबंधित सामान जैसे फावड़ा, बेल्चा, कोबार, गैंती, व घर के मरम्मत व नवीनीकरण के लिये टिनशीट व आयरन पाइप, व विभिन्न सब्जियों के बीज व युवाओं के लिये खेल सामाग्री व छोटे बच्चों के लिये शिक्षण सामाग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह कमांडेंट 231 बटालियन, संजय कुमार व राजीव यादव द्वितीय कमान अधिकारी, मृत्युंजय कुमार,नागेंद्र सिंह, व डॉ के वी अविनाश तथा अन्य उच्च अधिकारियों व ग्राम सरपंच रामपाल वेक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ेपनेड़ा ग्राम पंचायत के गाँव बड़ेपनेड़ा, कोसोपारा, पटेलपारा, व स्कूलपारा व आसपास के क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण शामिल रहे।
कार्यक्रम में ग्राम वासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिये मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। जिसमें उपस्थित मरीजां की देखभाल एवम चिकित्सा जाँच की गयी व जरूरी दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर जितेंद्र सिंह यादव कमांडेंट 231 बटालियन ने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुऐ कहा कि हमारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते रहने का संकल्पित है। तथा भविष्य में भी ग्रामीणों के लिये इसी तरह लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने केरिपुबल को धन्यवाद देते हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना की तथा उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक व राज्य पुलिस के अधिकारी तथा 231 वी वाहिनी केरिपुबल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।वहाँ उपस्थित ग्रामीणों और जनसाधारण ने 231 बटालियन केरिपुबल के इन प्रयासों की सराहना की व अपना पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।