कैबिनेट की बैठक में आरक्षण को लेकर अध्यादेश मंजूर, 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने की मंजूरी
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 13-पाइंट सिस्टम की जगह आरक्षण के पुराने 200-पाइंट सिस्टम को बहाल करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी. वहीं, SC/ST/OBC को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पुराने सिस्टम के हिसाब से आरक्षण को बहाल करने को मंजूरी. देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली. इसके अलावा एथेनॉल के लिए सॉफ्ट लोन पैकेज को मंजूरी मिल गई है.
चीनी बनाने वाली कंपनियां अगर एथेनॉल प्लांट लगाना चाहती है तो सरकार उन्हें लोन पर ब्याज में छूट देगी. वहीं, अगर गैर-चीनी बनाने वाली कंपनी भी एथेनॉल प्लांट लगाना चाहती है तो उन्हें भी रियायतें दी जाएंगी. इस कदम से चीनी कंपनियों को भी सहारा मिलेगा. साथ ही, किसानों के गन्ने का भुगतान भी जल्द होने की उम्मीद है.
कैबिनेट बैठक में हुए फैसले
कैबिनेट की बैठक में एथेनॉल के लिए सॉफ्ट लोन पैकेज मंजूर हुआ.
बक्सर में थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दिया गया है.
13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी.
50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में पश्चिम बंगाल के नरायण और ओडिशा के भद्रक में 155 किमी की तीसरी रेलवे लाइन के कंस्ट्रक्शन को मंजूरी.
दिल्ली मेट्रो के फेज 4 को मंजूरी दी.
यूपी के खुर्जा में सुपर थमर्ल पावर प्लांट को मंजूरी. इसके साथ ही, थर्मल पावर प्रोजेक्ट को राहत देने के लिए भी हुए कई बड़े फैसले