
झारखंड। गिरिडीह में एक बड़े सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां शनिवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसा तड़के करीब तीन बजे उस समय हुई जब वाहन में 10 लोग सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। ड्राइवर ने तेज रफ्तार वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, दो बच्चों सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं घायलों को भर्ती करवा दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।