छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है, जहाँ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा, जहाँ विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल पूछते हुए कहा की पूरे छत्तीसगढ़ में 25-30 बच्चों की मौत हुई है, इसी के साथ उन्होंने की अधिकारी आपको गलत जानकारी से रहे उनपर कार्यवाही करेंगे क्या,
जिसका जबाव देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने दी जानकारी की 12 महीनों के भीतर छात्रावासों में 11 बच्चों की मौत हुई है,जिनके वजह सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल है साथ ही कई मौत के कारण अज्ञात है, और मलेरिया की वजह से भी हुई छात्रों की मौत,
वही मंत्री ने विभागीय कार्रवाई की भी दी जानकारी,
इसी के साथ विधायक कवासी लखमा ने भी पोटा केबिन छात्रावास में हुई बच्ची लेकर सवाल उठाया और पूछा की क्या आप उस घटना से जुड़े अधिकारी पर कार्यवाही करेंगे,
आगे चरणदास महंत ने भी बच्चों की मौत को लेकर सवाल उठाया और कहा की यहाँ पर प्रश्न कर्ता, उत्तरदाता, और सबके मुखिया भी आदिवासी है, आगे उन्होंने मंत्री नेताम को निवेदन किया की आप मंत्री बन चुके है तो पता करिये की इतनी हत्याएं घटनाएं क्यों हो रही है
B.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, महिला शिक्षकों ने रो रो कर बताई आपबीती