विधानसभा में शराब पर सेस से विपक्ष का हंगामा, जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों का वॉकआउट

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में शराब पर सेस का मामला बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया। उन्होंने पूछा कि विशेष कोरोना शुल्क से मिली राशि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित क्यूं नहीं दिया गया? इसके जवाब में मंत्री मो. अकबर ने कहा कि राशि की जब ज़रूरत होगी तब हस्तांतरित की जाएगी।
अजय चंद्राकर ने कहा- स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल के लिए 36 करोड़ रुपए कहां से दिए गए हैं। मंत्री मो. अकबर ने कि स्कूल के किए ये राशि दी गई है शेष राशि जमा है। अजय चंद्राकर ने कहा- सदन में दो उत्तर आ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पूरी राशि जमा है और अब कह रहे हैं स्कूल के लिए राशि दी गई।
अजय चंद्राकर ने कहा कि कोरोना के लिए यदि देशी-मदिरा में सेस लिया गया है तो उसका खर्च तय मद में ही होगा। चंद्राकर ने की मांग- सदन की कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाए।
विपक्ष के सवाल पर मंत्री का जवाब
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि कोरोना को लेकर की गई विशेष शुल्क को दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकता? यदि किया गया तो किस नियम से? बीजेपी सदस्यों ने सरकार पर सदन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। ये दुर्भभाग्यपूर्ण है। मंत्री अकबर ने कहा- मैं पूरी ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं, दूसरे मदों में राशि खर्च नहीं हुई।