CG Budget Session : पीएम आवास योजना को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा के बाद वॉकआउट, शोरगुल देख स्पीकर ने किया प्रश्नकाल समाप्त..

रायपुर। विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय के शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन और संचालन के संबंधित सवाल पूछा। उन्होने यह भी पूछा कि इस योजना के तहत 18 लाख मकान बनाए जाएंगे, ये 18 लाख मकान नए होंगे या पूर्व में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा2016 से 25 तक पीएम आवास योजना की जानकारी जिलेवार देने का कष्ट करें।
जिसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा 17 राज्यों को सूची दी गई। उसमें से 16 राज्यों को परमानेंट आवासों की सूची दी गई है। मंत्री के जवाब के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और विरोध स्वरूप सदन से वॉकआउट कर दिया। इस बीच हंगामे को देखते हुए विधानासभा अध्यक्ष ने प्रश्काल समाप्त करने की घोषणा कर दी।