
हिमांशु पटेल/रायपुर। राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही कोरोना जांच से जुड़े डायग्नोस्टिक सेंटरों ने मनमानी और मुनाफाखोरी शुरु कर दी है. चैस्ट के सीटी स्कैन यानी HRCT के लिए कुछ डायग्नोस्टिक सेंटर शासन द्वारा निर्धारित दर से तीन गुना तक ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं. edjtorjee ने ऐसी कुछ सेंटरों में जाकर और उनके कर्मचारियों से बात कर इनके द्वारा की जा रही मुनाफाखोरी कैमेरे में रिकार्ड की है. इनमें देवेंद्र नगर, जीई रोड, पचपेड़ी नाका, फाफाडीह समेत 5 लैब शासन द्वारा निर्धारित रकम से 3 गुना ज्यादा पैसा मांगते मिले.
असल में कोरोना की पिछली दो लहरों में यह शिकायतें सामने आई की कुछ डाक्टर और लैब संचालक लोगों को डरा कर उन्हे HRCT यानी चैस्ट का सीटी स्कैन करवाने कहते थे और जांच के बदले लोगों से 5 से 6 हजार रुपए वसूल लिए जाते. हमने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद शासन ने सीटी स्कैन के सिंगल प्रिंट के लिए 18 सौ 70 रुपए और 3 प्रिंट के लिए 21 सौ रुपए की दर निर्धारित थी. जिसके बाद मुनाफाखोरी में लगाम लगी, वहीं इसका उल्लंघन करने पर कुछ सेंटरों पर ताला भी जड़ा लगा. लेकिन तीसरी लहर आने के डायग्नोस्टिक सेंटर फिर से मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं.
प्राइवेट अस्पताल, कोविड सेल के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने कहा की अभी भी HRCT के लिए सरकार द्वारा निर्धारित से ही लेना, इससे अधिक पैसे लेने पर सेंटर पर कार्रवाई होगी, वहीं हास्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने साफ कहा की डायग्नोस्टिक सेंटर अगर ऐसी मुनाफाखोरी कर रहे हैं तो शासन इस पर कार्रवाई करेगा, साथ ही सेंटर के सीलबंद होने तक की स्थिति बन सकती है.
डायग्नोस्टिक सेंटर VIDEO:- 1
रिपोर्टर- मैडम सीटी स्कैन करवाना था
कर्मचारी- किस चीज का स्कैन करवाना था
रिपोर्टर- चैस्ट का स्कैन करवाना
कर्मचारी- साढ़े 4 हजार लगेगा, HRCT बोल रहे हैं न,
रिपोर्टर- हां HRCT.
कर्मचारी- साढ़े 4 हजार लगेगा, पेशेंट कहां है
रिपोर्टर- कब तक मिल जाएगी रिपोर्ट, नंबर तोड़े ही लगाना पड़ेगा।
कर्मचारी- ड़ेढ घंटे में मिल जाएगी,पेशेंट कहां है.
रिपोर्टर- अभी अस्पताल से निकला रहे हैं उनको, RTPCR की जरुरत तो नहीं है न.
कर्मचारी- नहीं जरुरत नहीं है.
डायग्नोस्टिक सेंटर VIDEO:-02…
रिपोर्टर- सीटी स्कैन करवाना था,HRCT
कर्मचारी- हो जाएगा….
रिपोर्टर- कितना पैसा लगेगा कर्मचारी- 5 हजार लगेगा
रिपोर्टर- कितने देर में रिपोर्ट मिल जाएगी
कर्मचारी- एक-डेढ़ घंटे में मिल जाएगी
रिपोर्टर- कोई कार्ड चलता है क्या…
कर्मचारी- नहीं
डायग्नोस्टिक सेंटर :-
रिपोर्टर- मैडम ये सीटी स्कैन हो जाएगा क्या
कर्मचारी- हो जाएगा
रिपोर्टर- कितने देर पहले आना पड़ेगा, नंबर लगवाना पड़ेगा क्या
कर्मचारी- सीटी स्कैन तुंरत हो जाता है, सीटी क्या लिखा डाक्टर ने, नार्मल या HRCT
रिपोर्टर- HRCT करवाना है, खांसी बहुत आ रहा है
कर्मचारी- HRCT का 45 सौ लगेगा, तुरंत हो जाएगा
WhatsApp Audio 2022-01-13 at 6.38.47 PM
डायग्नोस्टिक सेंटर:-
रिपोर्टर- भैया कहां से, डायगोस्टिक सेंटर से बोल रहे हैं कर्मचारी- हां रिपोर्टर-भैया छाती का स्कैन करवाना था, बहुत खांसी हा रही है, डाक्टर बोला है सीटी स्कैन करवा कर आना
कर्मचारी- हम्म, हम्म
रिपोर्टर- HRCT करवाने बोला है,कितना टाइम लेगाग, नंबर लगवाना पड़ेगा, कितने टाइम आना पड़ेगा
कर्मचारी- नंबर नहीं लगाते, एटए टाइम हो जाएगा..
रिपोर्टर- कितना रुपए लगेगा इसका, रिपोर्ट कब मिलेगी
कर्मचारी- 45 सौ रुपए लगेगा,रिपोर्ट एक ड़ेढ़ घंटे में मिलेगा
REPO – KARMCHAR
डायग्नोस्टिक सेंटर कर्मचारी
रिपोर्टर– भैया HRCT करवाना था, कितने बजे तक खुला है सेंटर कर्मचारी- 9 बजे तक खुला है.
रिपोर्टर– कितना चार्ज लगेगा कर्मचारी- चार हजार सात सौ रिपोर्टर- कोविड का रिपोर्ट लाना है क्या भैया कर्मचारी– नहीं लगेगा रिपोर्टर- कोविड वालों के लिए कुछ डिस्काउंट मिलेगा क्या.
कर्मचारी- नहीं पिछळे साल था, इस साल कुछ नहीं है, बताए नहीं है.
WhatsApp Audio 2022-01-13 at 6.38.47 PM (1)
आपने देखा की डायग्नोस्टिक सेंटर में कैसे मनमाफिक दाम वसूल रहे है. कोरोना काल मे जनता ऐसे ही आर्थिक तंगी से जूझ रही है और यहां आपदा को अवसर बनाये बैठे है. क्या इसे स्वास्थ्य विभाग संज्ञान में लेगी? या कैसे कार्यवाही करेगी।