गरियाबंद। जिले के राजिम प्रत्याशी रोहित साहू और बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने आज रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखे ने कहा, कांग्रेस का प्रयोग फेल साबित हुआ, अब फिर से भाजपा का सरकार बनाना है।
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखे सभा को संबोधित करते हुए दोनों प्रत्याशियों को नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा, अब इन्हें जिताने की जिम्मेदारी एक एक कार्यकर्ता की है। उन्होंने कहा कि पांच साल जनता ने भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने जनादेश दिया, जिसे हमने बखूबी निभाया, पर कांग्रेस सरकार ने वादा खिलाफी कर जनता के पैसे को केवल लूटने का काम किया। सीएम के चेहरे के सवाल पर लेखी ने प्रत्याशी का गमछा उतार कमल फूल को दिखा दिया।
‘जो चोर हैं उन्हें ईडी से डर’
चुनावी सीजन में ईडी के सवाल पर लेखी ने कहा कि ईमानदारी से रहो तो ईडी भी क्या करेगी। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा हमारे लोग(कांग्रेस) इनके राज पाठ में भुगते हैं। इमरजेंसी तक लगा दिया गया था। जो चोरी कर रहे हैं उन्हें ही ईडी से डर बना हुआ है।
यह भी देखें
CHHOLLYWOOD ACTOR और भाजपा प्रत्याशी ANUJ SHARMA से खास बातचीत…