
राजधानी- रायपुर के एक होटल में डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर मध्य प्रदेश के शहडोल उमरिया का रहने वाला था ।
जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर का नाम जितेंद्र निर्मलकर 28 वर्ष था. मृतक गुरुनानक चौक स्थित संदीप होटल में अपने दोस्त अजय निषाद के साथ ठहरा हुआ था। घटना 23 सितंबर के रात की है जब डॉक्टर ने तोड़फोड़ की और उसके बाद होटल में ही फांसी लगाकर जान दे दी।
जिसकी सूचना दोस्त अजय ने गंज थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया.इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक ने होटल में तोड़फोड़ की इसके बाद कमरे में अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया था लोग देखकर दोस्त ने होटल के कर्मचारियों से दरवाजा खुलवाया तो डॉक्टर फांसी पर लटका हुआ मिला.