‘एक और कोशिश’ यही है जिंदगी की हर समस्या का हल, IPS ने डॉगी का दिल छु लेने वाला वीडियो किया शेयर

रायपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जो जिंदगी की बड़ी सीख दे जाते हैं। ये वीडियोज़ क्यूट होने के साथ-साथ बहुत ही इंस्पिरेशनल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह वीडियो एक छोटे से क्यूट डॉगी का है, जो घर की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सीढ़ियां छोटे से इस डॉगी से बड़ी हैं। वो लगातार कोशिश करता रहा और बार-बार नाकामयाब होता रहा, लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब डॉगी की कोशिश कामयाब हो गई और वो सीढ़ियों पर चढ़कर मंज़िल पर पहुंच गया।
दिमाग ने कहा – अब #GiveUp कर देते हैं,
दिल ने कहा – एक कोशिश और करते हैं.
और डॉगी अपनी मंज़िल पर पहुंच गया…12 सेकेंड्स के वीडियो में जीवन की हर बड़ी समस्या का हल है, "एक कोशिश और" pic.twitter.com/bYyjP946jP
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 20, 2022
आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दिमाग ने कहा कि अब गिव अप कर देते हैं, दिल ने कहा एक और कोशिश करते हैं और डॉगी अपनी मंजिल पर पहुंच गया। 12 सेकंड के वीडियो में जीवन की हर बड़ी समस्या का हल है, ‘एक और कोशिश’। इंटरनेट पर इस इंस्पायरिंग वीडियो को नेटिजेंस बेहद पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर ट्विटर यूजर्स इसे क्यूट और एडोरेबल बता रहे हैं।