सुकमा- थाना फुलबगड़ी गादीरास और केरलापाल इलाके में हत्या,डकैती,विस्फोट, फायरिंग जैसे कई अपराधों में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि अभियान के दौरान मुलेर के जंगल पहाड़ी इलाके से नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
डीआरजी ,एसटीएफ और 2 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा माडवी मंगा उर्फ़ गंगा पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। बता दें कि सीआरपीएफ के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में गंधारपारा रासपारा व आसपास के इलाके के लिए रवाना हुए थे।
जहां अभियान के दौरान मुलेर जंगल पहाड़ी के पास नक्सली मंगा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि थाना फुलबगड़ी के दो मामलों में आरोपी नक्सली को गिरफ्तारी के लिए सुकमा न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तार नक्सली के पास एक आईईडी, 2 नग जिलेटिन रॉड, 8 नग डेटोनेटर, 3 मीटर कोडेक्स वायर, 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 20 नख पेंसिल सेल और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। आरोपी नक्सली को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।