एक के बाद एक धड़ाधड़ आरोपी ने चलाई गोलियां,सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
सीतापुर : सीतापुर शहर में एक युवक ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी कर दी. आरोपी दबंग युवक ने ताबड़तोड़ 3 फायर करते हुए सामने वाले युवक को मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई.
सीतापुर शहर के बस स्टैंड के ठीक सामने बने रतन पंजाबी जायका ढाबे में सानू नाम के युवक ने धर्मेंद्र सिंह पर अचानक तमंचे से फायर कर दिया. जब तक धर्मेंद्र संभल पाता पाता तब तक सानू ने तमंचे से दूसरा कारतूस भर कर एक बार फिर उस पर फायर कर दिया.
ढाबे में खाना खा रहे लोग भी दहशत की वजह से मौके से भाग निकले लेकिन तभी ढाबा मालिक गुरदीप सिंह ने ढाबे को बाहर से बंद कर दिया. उधर शानू ने एक और कारतूस को तमंचे में भर कर धर्मेंद्र पर फायर किया और तीन गोलियां लगने के बाद धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
ढाबा बाहर से बंद किया जा चुका था जिससे सानू मौके से भागने में असफल रहा. कुछ ही देर में पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने सानू को मौके पर ही दबोच लिया और कोतवाली ले गई. पूछताछ में सानू ने मृतक से उसकी बहन के अवैध संबंध होने की बात कही. शानू का कहना है कि धर्मेंद्र को उसने कई बार समझाया लेकिन न मानने पर उसको यह कदम उठाना पड़ा.