गरियाबंद- जिला गरियाबंद थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब, गांजा तस्कर जैसे मामलों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. पुलिस सूचना मिली की एक नीले रंग के एचएफ डीलक्स बाइक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए कर ला रहे है.
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घेराबंदी कर वाहन चालक को पकड़ लिया.
इस दौरान तलाशी करने पर आरोपी लुकेश साहू, पिता राधेश्याम साहू उम्र (30) साल, बनगवां थाना फिंगेश्वर के कब्जे से 4 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसायकल को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद नारकोटिक एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।