सरगुजा। सूरजपुर जिले मे फिर एक बार हाथियों के मौजूदगी ने लोगों को दहशत मे डाल कर रखा हुआ है. जहां प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से गुजर कर 20 हाथियों के दल ने ओङगी ब्लाक के रैसरा जंगल में पहुंच चुके है. वही बीते दिन हाथियों के दल ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला था.
हाथी दर्जनों गांव के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. जहां वन विभाग ने सैंकड़ों ग्रामीणों को शासकिय भवनों में बीती रात शिफ्ट किया था. वहीं हाथियों के दुसरे जंगल में जाने का वन अमला भी इंतजार कर रहा है. ऐसे मे रैसरा , डांड अमोरनी के सैंकड़ों ग्रामीणों को बीती रात घर पर न रहने के सलाह दी गई थी और शासकिय भवनो में रात बिताने कि व्यवस्था कि गई. जहां ग्रामिण इन हाथीयो के दहशत में है.
वही लंबे अरसे से जिले में हाथियों और इंसानी द्वंद जारी है. इसके बावजुद शासन प्रशासन के पास हाथीयो को इंसानो से दुर रखने के कोई उपाय नजर नहीं आ रहे. जहां केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने हाथियों के समस्या पर प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर ही निशाना साधते हुए कहा की केन्द्र सरकार हज़ारों करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को कैम्पा मद से दे चुकी है. जिससे हाथियों के लिए कोई उपाय निकाला जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को दुसरे हाथी प्रभावित राज्यों से संपर्क कर हमारे प्रदेश में भी हाथियों के लिए जंगलो में पर्याप्त व्यवस्था बनानी चाहिए।