
दंतेवाड़ा । जिले के भांसी थाना क्षेत्र के उर्रेपाल के पहाड़ी रास्ते में नरकंकाल (Hellfire) मिलने से सनसनी फैल गई। सबसे पहले शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जाने वाले लोगों ने नरकंकाल को पहाड़ी पर पड़े हुए देखा। पहाड़ी के पास ही नाले के निकट नरकंकाल पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची भांसी थाने की पुलिस (police) ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे पता चला :
शुक्रवार को महाशिवरात्रि थी। दूर दूर से आए श्रध्दालु भगवान गणेश और भोलेनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भक्तों ने गणेश मूर्ति के करीब नाले के पास एक नरकंकाल पड़ा हुआ देखा। नर कंकाल के शरीर पर पैंट शर्ट सुरक्षति बताया जा रहा है। वेशभूषा देखकर ऐसा लगता है कि युवक बाहरी राज्य से आया रहा होगा। तो वहीं आश्चर्य इस बात का है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत (report) भांसी थाने में दर्ज नहीं है।तो वहीं पुलिस इस युवक की शिनाख्त (identification) करने की कोशिश में लगी हुई है।